तेघड़ा के संतमत सत्संग मंदिर में विशेष साप्ताहिक सत्संग का भव्य आयोजन
बेगूसराय (तेघड़ा), 27 अप्रैल।
तेघड़ा प्रखंड के बारो स्थित संतमत सत्संग मंदिर परिसर में रविवार को साप्ताहिक विशेष सत्संग कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रद्धालुओं की उपस्थिति में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। मंच संचालन का दायित्व सुभाष चौधरी ने कुशलतापूर्वक निभाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विश्व कबीर रविदास मेंही विचार मंच के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजकुमार आजाद ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि — “जहाँ समता और सम्मति का भाव होता है, वहाँ सामान्य बालक भी मर्यादा पुरुषोत्तम बनकर पूजनीय बन जाता है। राम का जीवन इसका जीवंत उदाहरण है।”
मुख्य वक्ता राम उचित शर्मा ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि — “संतों के दर्शन मात्र से अश्वमेध यज्ञ के समतुल्य पुण्य फल की प्राप्ति होती है। संतों की संगति जीवन को नई दिशा देती है।”
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेन्द्र प्रसाद साह, रामचंद्र चौधरी, डॉ. पूनम आजाद, योगेन्द्र चौधरी तथा सूरज शर्मा सहित कई संतगण उपस्थित रहे। सभी ने अपने सारगर्भित प्रवचनों और मधुर भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर नजर आए। आयोजन को सफल बनाने में सत्संग समिति और स्थानीय श्रद्धालुओं का सराहनीय योगदान रहा।