पहलगाम हमले पर पाकिस्तान का समर्थन करने वाला युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल
बोकारो। पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा का समर्थन करने वाली टिप्पणी करने पर झारखंड पुलिस ने बोकारो जिले से एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मिल्लतनगर निवासी मोहम्मद नौशाद के रूप में हुई है, जिसने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट कर लोगों में आक्रोश फैला दिया था।
सूत्रों के अनुसार, नौशाद ने हमले के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा, अल्लाह आपको हमेशा खुश रखे, आमीन, आमीन। अगर आरएसएस, भाजपा, बजरंग दल और मीडिया को भी निशाना बनाया जाए तो हमें और खुशी होगी।”
उपभोक्ताओं की नाराजगी, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
नौशाद के इस आपत्तिजनक पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर भारी विरोध हुआ। कई उपयोगकर्ताओं ने झारखंड पुलिस को टैग कर सख्त कार्रवाई की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए बोकारो पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और नौशाद को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच जारी है।
दूसरी पोस्ट में भी भड़काऊ बयान
गिरफ्तारी से पहले नौशाद ने एक और पोस्ट में लिखा, “हर पल, हर दिन, पूरे साल #पहलगाम में भारी सुरक्षा बलों की तैनाती रहती है। इसके बावजूद हिंदू भाइयों की हत्या एक बड़ी साजिश है, जिसे सामान्य आतंकी संगठन भाजपा ने अंजाम दिया है। यह हमला अमरनाथ यात्रा से पहले पुलवामा की तरह बदनामी फैलाने की साजिश है।”
पहलगाम हमला: 28 लोगों की मौत
गौरतलब है कि मंगलवार को कश्मीर के बैसरण घाटी में हुए आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की जान चली गई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने ली थी।