पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक से पीएम के गैरमौजूद रहने पर खरगे का निशाना
TWM News, जयपुर।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। जयपुर में आयोजित ‘संविधान बचाओ’ रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद हुई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति दुर्भाग्यपूर्ण रही। उन्होंने कहा कि जब देश पर संकट आता है, तो राजनीति से ऊपर उठकर सभी को एकजुट होना चाहिए।
खरगे ने कहा, “पहलगाम हमले के बाद कांग्रेस ने सरकार को पूरा समर्थन देने का निर्णय लिया था, क्योंकि देश सर्वोपरि है। राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर जाकर घायलों से मुलाकात की, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी न तो सर्वदलीय बैठक में आए और न ही कश्मीर जाने की जरूरत समझी। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि पहले देश आता है, बाकी सब बाद में।”
बीजेपी पर तंज कसते हुए खरगे ने कहा कि “आज एक चाय बेचने वाला भी प्रधानमंत्री बन सका है, तो यह बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान की बदौलत है।”
खरगे ने आरोप लगाया कि जब भी कांग्रेस मजबूत होती है, बीजेपी उसके खिलाफ कोई न कोई कार्रवाई करने लगती है। उन्होंने कहा, “वे ईश्वर का नाम भले भूल जाएं, लेकिन कांग्रेस का नाम लेना नहीं भूलते। झूठे मुकदमे दर्ज कराके कांग्रेस को डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कांग्रेस झुकेगी नहीं।”
खरगे ने बीजेपी के ’56 इंच के सीने’ पर भी चुटकी ली और कहा, “उनका 56 इंच का सीना देश को बेरोजगारी के अलावा कुछ नहीं दे सका। कांग्रेस ने देश को खाद्य सुरक्षा, रोजगार गारंटी (नरेगा), शिक्षा और विकास के कई आयाम दिए, जबकि बीजेपी इन मुद्दों में काफी पीछे है। अगर हम मजबूत बने रहे, तो सरकार हमारी ही बनेगी।”