अवैध प्रवेश पर कड़ी कार्रवाई : असम में छह बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
TWM News डेस्क
गुवाहाटी। अवैध घुसपैठ के खिलाफ असम सरकार के सख्त रुख के तहत, राज्य पुलिस ने छह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि असम किसी भी प्रकार की अवैध घुसपैठ को बर्दाश्त नहीं करेगा।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों में मोनिर, अहिदुल शेख, अजीजुल शेख, रोकीया बीबी, एहसान उल्लाह और हरेश शामिल हैं। सभी को असम के श्रीभूमि पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत धर दबोचा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “असम अडिग है! किसी भी अवैध घुसपैठ को सहन नहीं किया जाएगा।”
सरकार के निर्देश पर सीमाओं की निगरानी बढ़ा दी गई है और ऐसे मामलों में ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत त्वरित कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद सीमा से वापस भेज दिया गया है।
इधर, पिछले सप्ताह भी त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ), सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया था। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में ढाका की रहने वाली कामरुन नेसा (23) तथा चिटगांव के इस्माइल हुसैन (22) और नूर हुसैन (25) शामिल हैं।
संदेह जताया जा रहा है कि ये लोग मानव तस्करी या अवैध आव्रजन नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं। तीनों आरोपियों से अगरतला जीआरपी थाना में गहन पूछताछ की जा रही है और मामला राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से गंभीर मानते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है।