जमालपुर में बालिका खेल महाकुंभ का दूसरा दिन जोश से भरपूर, हैंडबॉल और वॉलीबॉल में दिखी प्रतिभा
केन्द्रीय विद्यालय जमालपुर में संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विद्यार्थियों का उत्साह चरम पर, सहायक आयुक्त ने किया निरीक्षण
जमालपुर। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, जमालपुर में चल रही तीन दिवसीय 54वीं केविसं पटना संभागीय बालिका खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेल मैदान में बाल प्रतिभाओं का उमंग और उत्साह देखने लायक रहा। U-14 एवं U-17 बालिका वर्ग की इस प्रतियोगिता में सोमवार को हुए विभिन्न मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया।
दूसरे दिन के खेलों के बीच केविसं पटना संभागीय कार्यालय के सहायक आयुक्त श्री पूर्णेन्दु मंडल विद्यालय पहुंचे और खेल मैदान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खानपान, आवासन तथा खेल सामग्री समेत समस्त व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया और आयोजन समिति को सराहना दी। प्राचार्य श्री संतोष चौधरी एवं टीम को बधाई देते हुए उन्होंने प्रतिभागी छात्राओं का उत्साहवर्धन भी किया।
खेलों की बात करें तो U-17 हैंडबॉल फाइनल में मेज़बान केवी जमालपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केवी बरौनी को 9-4 के अंतर से पराजित किया। वहीं U-17 वॉलीबॉल लीग मुकाबलों में केवी सोनपुर ने केवी शिवहर को सीधे सेटों में 2-0 से हराया, जबकि केवी बाँका ने केवी बेलीरोड पर वही स्कोरलाइन से जीत दर्ज की।
अब फाइनल मुकाबला मंगलवार को केवी गढ़हरा और केवी बाँका के बीच खेला जाएगा, जिसकी विजेता टीम राष्ट्रीय स्तर पर पटना संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी।
खेल आयोजन में शारीरिक शिक्षक श्री संतोष कुमार, गेम कोच राकेश एवं कुंदन की सक्रिय भागीदारी रही। वहीं समग्र संचालन और व्यवस्थाओं में श्रीमती इप्सिता, मधु नितेश, सत्यव्रत भास्कर, अवनीश, शशि प्रकाश, सोनिया और प्रीति का उल्लेखनीय सहयोग रहा।
विद्यालय प्रांगण में खेलों के इस रंगारंग आयोजन ने प्रतिभागी छात्राओं को आत्मविश्वास और अनुशासन का नया अनुभव प्रदान किया है। मंगलवार को समापन समारोह के साथ विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।