भारतीय सेना से जुड़े दस्तावेज लीक का दावा झूठा : पीआईबी ने पाक मीडिया की अफवाहों का किया खंडन
नई दिल्ली। भारत सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने सोमवार को उन खबरों का खंडन किया, जिसमें कुछ प्रोपाकिस्तानी सोशल मीडिया खातों द्वारा भारतीय सेना की गोपनीय तैयारी से जुड़े दस्तावेजों के लीक होने का दावा किया गया था।
पीआईबी फैक्ट चेक ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर इन दस्तावेजों को “फर्जी” करार दिया और लोगों से अपील की कि वे किसी भी अप्रमाणित जानकारी को साझा करने से बचें और केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।
पीआईबी ने अपने बयान में कहा, “प्रोपाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स द्वारा भारतीय सेना की तैयारी से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों के लीक होने का दावा किया जा रहा है। #PIBFactCheck के अनुसार ये दस्तावेज #FAKE हैं। कृपया अपुष्ट जानकारी साझा करने से बचें और सटीक सूचना के लिए केवल भारत सरकार के आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें।”
यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के बैसरान क्षेत्र में आतंकियों ने हमला कर 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी।
इसी बीच, रक्षा मंत्रालय ने भी रविवार को एक भ्रामक संदेश के बारे में सतर्क किया, जिसमें दावा किया गया था कि सरकार ने भारतीय सेना के आधुनिकीकरण के लिए दान स्वीकार करने हेतु एक बैंक खाता खोला है। मंत्रालय ने इस संदेश को पूरी तरह फर्जी बताया और नागरिकों से सतर्क रहने तथा ऐसे फर्जी संदेशों के झांसे में न आने की अपील की।