पहलगाम में आतंकियों का कहर: बाइसरन घास के मैदान में गोलियों की बरसात, एक पर्यटक की मौत, कई घायल
पहलगाम (जम्मू-कश्मीर)। पर्यटन के स्वर्ग कहे जाने वाले पहलगाम के बाइसरन घास के मैदान मंगलवार को गोलियों की आवाज से दहल उठा। आतंकियों ने यहां घूमने आए पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें एक पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर सेना की वर्दी में थे और बिना किसी चेतावनी के उन्होंने पर्यटकों पर गोलियां चला दीं। घटना के समय बाइसरन के सुंदर नजारों का आनंद ले रहे लोग अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से सहम उठे।
घटना के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे घायल पर्यटक जमीन पर पड़े कराह रहे थे और स्थानीय लोग उनकी मदद के लिए दौड़ते नजर आए। एक महिला अपने घायल पति के लिए चीखते हुए मदद मांगती दिखी — “कृपया मेरे पति को बचाइए।”
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक आतंकी ने उनके पति से धार्मिक पहचान पूछी और फिर गोली चला दी।
हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा संगठन माना जाता है।
घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। गंभीर रूप से घायल एक पर्यटक को एयरलिफ्ट कर जीएमसी अनंतनाग अस्पताल भेजा गया।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना पर दुख जताते हुए स्थानीय प्रशासन को घायलों को तुरंत इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पर्यटन क्षेत्र को निशाना बनाना शर्मनाक है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता जताई।
फिलहाल पहलगाम और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है तथा घटनास्थल पर चौकसी बढ़ा दी गई है।